PATNA : पूर्व MLA बंटी चौधरी के डेढ़ साल के बेटे से मां की गोद से ही चेन छीनने की कोशिश, आरोपी पकड़ाया

पटना। राजधानी पटना में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब मां की गोद में ही दिनदहाड़े चेन छिनने के प्रयास करने लगे हैं। पूर्व कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी के सवा साल के मासूम बेटे श्रेयम से चेन छीनने की कोशिश की यह घटना कदमकुआं थानांतर्गत हथुआ मार्केट में हुई। वह तो संयोग था कि चेन छीनते दाई की नजर बदमाश पर पड़ गई और शोर मचाने लगी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ जमकर कुटाई की। पकड़े गये बदमाश की पहचान शकील के रूप में हुई है। वह बहादुरपुर के न्यू अजीमाबाद का रहने वाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक की पत्नी रश्मि श्री अपने बेटे व अन्य कर्मियों के साथ हथुआ मार्केट खरीदारी के लिए गयी थीं। वहां से खरीदारी करने के बाद वापस अपनी गाड़ी की ओर लौट रही थी कि इसी दौरान एक बदमाश आया और बच्चे के गले से चेन निकालने लगा। इस बीच घर की दाई की नजर बदमाश पर पड़ गयी। उस वक्त बच्चा अपनी मां के गोद में ही था। दाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर बदमाश भागने लगा। बच्चे की मां रश्मि भी बदमाश की ओर दौड़ीं। स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर बदमाश को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

You may have missed