January 26, 2026

फतुहा : दबंगों द्वारा मवेशी बांधकर सरकारी जमीन कब्जाने की कोशिश, दर्जनों ग्रामीणों ने लगायी गुहार

फतुहा। पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित मलाहटोली में प्रस्तावित सामुदायिक भवन के सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा मवेशी बांधकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की गयी। इसे देख दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे तथा लिखित आवेदन देकर उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएसपी राजेश कुमार मांझी से भी गुहार लगाई। पुलिस ने ग्रामीणों को जमीन मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि सबलपुर में प्रदीप लैम्प के पीछे 51 डिसमिल जमीन सरकारी है। इस जमीन पर पहले से प्राथमिक विद्यालय स्थापित है तथा नल जल योजना के दो-दो टंकी भी लगे हैं। शेष जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए प्रस्ताव पारित हैं। इसी शेष जमीन पर कुछ लोग मवेशी बांधकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उधर पटना सदर के सीओ ने भी उक्त जमीन को सार्वजनिक निर्माण के लिए घोषित कर रखा है।

You may have missed