December 17, 2025

PATNA : चोरों ने एक साथ तीन शो रुम पर बोला धावा, सटर का ताला तोड़ लाखों का समान ले उड़े चोर

पटना। राजधानी पटना में बदमाशों ने एक साथ 3 शो रुम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बता दे की राजधानी में लूट, हत्या व छिनतई के बाद चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है। बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की, अपराधी दुसरी वारदात को अंजाम दे देती है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के बेहद पॉश इलाके बेली रोड स्थित पिलर नंबर 18 के पास का है। जहां, केशव पैलेस में ग्राउंड फ्लोर के 3 शो रूम दुकानों के शटर का ताला तोड़ चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। बता दे की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि केशव पैलेस के ग्राउंड फ्लोर में स्थित राजस्थान साड़ी शो रूम दुकान को खोलने आए मालिक और कर्मियों जब वहां पहुंचे तो वहां का नजारा देख सबके होश उड़ गए। वही चोरों ने एक दुकान नहीं बल्कि पास के 3 दुकानों साड़ी शो रूम, कॉस्मेटिक शो रूम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शो रूम को अपना निशाना बनाया है। दुकानों के शटर का आधा दर्जन तालों को कटर से काट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना पर सचिवालय DSP सुशील कुमार खुद वारदात स्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच चोरी की घटना का मुआयना किया है। फिलहाल अभी साड़ी और कॉस्मेटिक शो रूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने का पता चला है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वक्त दुकान में लगाए गए सुरक्षा बर्जर के बजने से चोर सतर्क हुए और फरार हो गए है। बहरहाल पुलिस ने चोरी की अनुमानित कीमत नही बता पाई है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की चोरों ने कुल कितने रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे को खंगाल चोरों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है।

You may have missed