स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल की जगह आतिशी करेगी झंडोतोलन, केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चिट्ठी लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि 15 अगस्त को उनकी जगह मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। इसमें सीएम केजरीवाल झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार वह जेल में है, इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में मुख्य समारोह का आयोजन तो लालकिले पर होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं। इसमें केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालय के मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि भी हिस्सा लेते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालकिले पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते थे। साल सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में अपना भाषण दिया था और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने आम आदमी पार्टी का देश चलने को लेकर क्या विजन है, इसके बारे में बताया था। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सैकड़ो तादात में स्कूली बच्चे होते हैं। इस बार उनकी जगह आतिशी को इस काम के लिए अधिकृत किया गया है।
