तेज रफ्तार का कहर : पटना के अथमलगोला में सड़क हादसे में दो युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
बाढ़। पटना जिला में तेज रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है, वहीं प्रशासन पर ऐसे हादसों पर विराम लगाने में असमर्थ नजर आ रहा है। मंगलवार को बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय पंकज कुमार और 25 वर्षीय मुनचुन कुमार के रूप में हुई है। दो युवकों के मौत की खबर से गावं में मातम छाया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से बाढ़ की ओर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान हासन चक के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे हादसे में पंकज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी मुनचुन कुमार को तत्काल बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकिसकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो जाने की सूचना है। जबकि हादसे के बाद अज्ञात वाहन को लेकर चालक भागने में सफल रहा।
इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को एनएच 31 पर राजपुरा चौक के निकट रखकर सड़क जाम कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने स्थानीय प्रबुद्धजनों के सहयोग से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ भेज दिया।


