October 29, 2025

बड़ी खबर-बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले सहायक निदेशक के ठिकानों पर ईओयू का छापा,करोड़ों की अवैध संपत्ति…

पटना।बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ करके करोड़ों की कमाई करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ईओयू की कार्रवाई आज भी जारी रही।आज ईओयू के द्वारा खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। सहायक निदेशक के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी जारी है तथा सूत्रों के मुताबिक करोड़ों के अवैध संपत्ति का पता चला है।आज बुधवार को ईओयू की टीम ने खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के कई ठिकाने पर छापा मारा। इसमें करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के सबूत मिले हैं ।

बालू के अवैध कारोबार में लिप्त सहायक निदेशक ने अवैध रूप से निर्मित की गई सम्पत्ति को बचाने के लिए राजधानी के बड़े व्यवसायिक केंद्र खेतान मार्केट में रिश्तेदार के नाम से कपड़े की दुकान खोल रखा था। जांच टीम को सहायक निदेशक के अवैध पैसों से चल रहे कई अन्य कारोबारियों का भी पता चला है।

सुत्रों की मानें तो सहायक अभियंता बालू माफियाओं से डायरेक्ट तौर पर जुड़े थे और मोटी रकम वसूली करते थे। माफियाओं को बचाने के लिए हर जांच में क्लीनचीट दे देते थे और इसके एवज में बड़ी रकम लेते थे।
बालू के अवैध कारोबार में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई ने खनन विभाग के सहायक निदेशक के पटना के आर्या कुमार रोड और खेतान मार्केट में अवस्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। एक साथ दोनों जगह चल रही छापेमारी में करोडो की संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा विगत दो माह से लगातार बालू के अवैध कारोबार में लिप्त रहे एसपी डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापामारी की है।

You may have missed