पटना के असिस्टेंट बैंक मैनेजर की जमालपुर में मौत, मुंगेर में थी पोस्टिंग, परिवार ने उठाए सवाल

पटना। फुलवारीशरीफ के निवासी सहायक बैंक प्रबंधक का शव मंगलवार को जमालपुर जंक्शन से जीआरपी ने बरामद किया है। शव की स्थिति काफी क्षत विक्षत होने के कारण चेहरा ठीक से पहचाना नहीं जा रहा है। परिवार के लोगों को सूचना मिलने के बाद युवक की पहचान करने जमालपुर के लिए निकल पड़े हैं। परिवार वालों का कहना है कि जब वो मुंगेर में पोस्टेड थे तो जमालपुर क्यों गए थे। मंगलवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना के मोबाइल पर यह सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ के ब्रह्मपुर गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में जमालपुर के ऑउटर सिग्नल पर डेड बॉडी मिली है। शव के नजदीक आई कार्ड और बैंक का आईडी कार्ड मिला है। इसके साथ ही युवक के पास से आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। इस आधार पर जमालपुर जीआरपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि शव के आसपास जो आधार कार्ड और बैंक का आईडी कार्ड मिला है। उससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल कुमार, इंडियन बैंक में सहायक प्रबंधक के पद काम करता था। परिवार वाले लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि राहुल कुमार जो जमालपुर के मुंगेर ब्रांच में इंडियन बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर पद स्थापित थे। होली के अवसर पर राहुल कुमार घर आए थे और इसके बाद वे वापस अपने ड्यूटी पर चले गए। परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि राहुल कुमार मुंगेर ब्रांच में पदस्थापित थे, तो फिर जमालपुर क्यों और किस काम के लिए पहुंचे थे। उन्होंने इस मामले को संदिग्ध बताया है। परिवार के लोगों ने बताया कि जब तक वह राहुल के शव को देख नहीं लेते हैं तब तक वह इस मामले में कुछ नहीं बता सकते हैं। वहीं जीआरपी जमालपुर ने बताया है कि युवक के पॉकेट से एक टिकट मिला है, जो जमालपुर से पटना के लिए लिया गया था।

About Post Author

You may have missed