October 9, 2024

भागलपुर में साइबर अपराधियों में महिला कॉलेज की बनाई अश्लील वेबसाइट, प्रिंसिपल ने की लिखित शिकायत

भागलपुर। भागलपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज सुंदरवती महिला कॉलेज के नाम से सोशल साइट पर साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने गंदा (पोर्न विडियो, कॉल गर्ल) के नाम से वेबसाइट क्रिएट किया है। जिससे कि कॉलेज की बदनामी हो रही है। गूगल पर सुंदरवती महिला कॉलेज (एसएम कॉलेज) के नाम से वेबसाइट बनाया गया है। जिसमें एसएम कॉलेज गर्ल के नाम से कुछ तस्वीरें डाले गए है। वेबसाइट पर कई नंबर भी जिक्र किए गए हैं। वेबसाइट खोलने के बाद सोशल साइट्स के फेसबुक अकाउंट भी दिख जाता जा रहा है जिसमें अश्लील वीडियो पोस्ट की गई है। बताया जा रहा है कि कई सालों से कॉलेज के नाम पर या वेबसाइट चलाई जा रही है जिसमें कॉल गर्ल वाली वेबसाइट गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि भागलपुर के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज में एक सुंदरवती महिला कॉलेज जिसके नाम से कई अश्लील वेबसाइट बनाए गए है। प्रभारी प्राचार्य बोले -मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है। एसपी से मिलकर लिखित शिकायत करेंगे। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उसको बक्सा नहीं जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि कॉलेज के अगर कोई छात्रा यह कर्मी संलिप्त पाए जाते हैं तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज की बदनामी हुई है इसे वापस कोई नहीं कर सकता है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। जिले में प्रतिष्ठित महिला कॉलेज के गिनती में आते हैं एसएम कॉलेज। यहां पर हजारों की संख्या में लड़कियां पढ़ाई करती है। कॉलेज के नाम से अश्लील वेबसाइट बनाया गया है जिससे अब कॉलेज की बदनामी होना शुरू हो गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन के तरफ से कार्रवाई करने की बात कही गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed