बीएन कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने दिशा के छात्रों को पीटा, कैंपस में मचा हड़कंप

पटना। बिहार के सबसे पुराने विश्वविद्यालय के नाम से जाने वाले पटना विश्वविद्यालय में इन दिनों चुनावी बिगुल बजने के बाद छात्रों के बीच राजनीति को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय चुनाव के लिए सभी चुनावी छात्र संघ अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। कोई प्रत्याशी अपने समर्थन में बड़े-बड़े वादे करते नजर आ रहा है तो कोई प्रत्याशी तरह तरह से वोटरों को लुभाने का काम कर रहा है। जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में इन दिनों चुनावी प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच राजधानी पटना के बीएन कॉलेज से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज चुनाव प्रचार के दौरान बीएन कॉलेज के कैंपस में एबीवीपी के छात्रों ने दिशा के छात्रों के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा हैं की मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गये है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के बाद कॉलेज के कैंपस में हडकंप माहौल बना बना गया। घटना के बाद कैंपस में पुलिस बल भी मौके पर पहुची और तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने का काम किया। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार बीएन कॉलेज में आज के लिए सभी चुनाव प्रचार को बंद करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, एनएसयूआई, जाप, राजद और जदयू ने इस घटना की निंदा की है।

About Post Author

You may have missed