September 17, 2025

बिहार : गया में कर्ज के रूपये वापस मांगने पर चाक़ू से हमला, प्रशासन ने अपराधी को किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने चाकू से हमला करने के अपराधी मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की यह पिछले साल से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की गई। बताते चले की अपराधी ने मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कालोनी रोड नंबर सात में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया गया था। वही इस मामले की प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें टिकारी थाना के नेपा निवासी वर्तमान पता मगध कॉलोनी रोड नंबर सात के रहने वाले मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को अपराधी बताया गया था। वही दिसंबर 2021 में घटना हुई थी। घटना करने के बाद आरोपित मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना लगातार फरार चल रहा था। वही इस कांड की प्राथमिकी सुधांशु मिश्रा शास्त्रीनगर जेल रोड नंबर 2 निवासी के द्वारा दर्ज कराई गई थी। वही सुधांशु मिश्रा द्वारा बताया गया था कि उसने अपने कर्ज के रुपए मुकेश शर्मा से मांगे तो अचानक उसने चाकू से हमला कर दिया था। वही गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। वही इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार चाकू से हमले के अपराधी मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी कर ली गई है। यह लगातार फरार चल रहा था। प्रशासन के गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

You may have missed