December 5, 2025

नवादा में एएसआई के बेटे की हत्या; नशा खिलाकर की गई मारपीट, शरीर पर मिले चोट के निशान

नवादा। बिहार के नवादा में मिल्की-अनाईठ मोहल्ले से गुरुवार की रात एक एएसआई के पुत्र की नशा खिलाने के बाद पिटाई कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फेंक दिया गया। बाद में पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक 22 वर्षीय रवि रंजन उर्फ बिट्टू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़रा-बसंतपुर गांव निवासी रमेश कुमार सिंह का पुत्र था। वह चांदी गांव बालू घाट पर काम करता था। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। शरीर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा मुंह से लाल रंग का झाग भी निकला हुआ था। स्वजन ने अज्ञात पर छिनतई के दौरान नशा खिलाकर एवं मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता रमेश कुमार सिंह एएसआई हैं। रमेश वर्तमान में मधेपुरा में कार्यरत हैं। इधर, मृतक के जीजा राहुल कुमार ने बताया कि रवि रंजन चांदी गांव स्थित बालू घाट पर काम करता था। पांच दिन व सप्ताह पर घर आया करता था। गुरुवार सुबह उसने अपनी बहन से फोन पर बात की थी। बहन के मोबाइल पर एक मैसेज भी किया था। इसमें उसने लिखा था कि बहन तुम्हें एक बात बताना है। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आॅफ हो गया।
लोगों से स्वजन को मिली शव पड़े होने की सूचना
इस बीच गुरुवार रात करीब नौ बजे रवि के चचेरे भाई को अज्ञात शख्स ने सूचना दी कि उसके भाई की मृत्यु हो गई है और शव मिल्की अनाईठ में पड़ा है। सूचना पाकर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। दूसरी ओर मृतक के जीजा राहुल कुमार ने छिनतई के दौरान नशा खिलाकर, मारपीट कर हत्या करने व पास से मोबाइल एवं नकदी छीन जाने की आशंका जताई है। उन्होंने किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। पुलिस के मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में युवक की मौत नशा के उपरांत मारपीट करने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

You may have missed