September 17, 2025

पटना में एएसआइ ने नौकरी के नाम पर युवक से की आठ लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

पटना। जिले के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में कार्यरत एएसआइ देवमोहन सिंह पर कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आरा के रहने वाले दीपक सिंह डिलिवरी ब्वॉय के पिता मकेश्वर सिंह ने एएसआइ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दीपक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पटना में रहकर डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है। एक दिन एएसआइ मेरे बेटे को गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना ले गये। वहां जाने के बाद बातचीत में कहा कि क्या डिलिवरी ब्वॉय का काम कर रहे हो। आठ लाख रुपये में कस्टम विभाग में नौकरी दिलवा देंगे। इस पर बेटा मान गया। एएसआइ ने कहा कि नौकरी से पहले कुछ पैसा और ज्वाइनिंग के बाद पूरा पैसा लगेगा।
दारोगा ने डाक से भेज दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
पिता ने बताया कि कुछ दिन बाद डाक से कुरियर आया, जिसमें ज्वाइनिंग लेटर था। बाद में एएसआइ ने फोन कर कहा कि पूरा पैसा देना होगा। दो बार में कुल आठ लाख रुपये ले लिया। एएसआइ ने कहा कि ज्वाइनिंग लेकर कोलकाता के कस्टम विभाग जाकर ज्वाइन कर लो। दीपक ज्वाइनिंग लेटर लेकर कोलकाता पहुंच गया। वहां ज्वाइनिंग लेटर देख कस्टम अधिकारी दंग रह गये और कहा कि यह फर्जी लेटर है। इसके बाद वहां से यह पूरी जानकारी दीपक ने अपने पिता को बतायी।

You may have missed