पटना में आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए अबतक नही शुरू हुआ आवेदन, 25 दिसंबर 640 पदों पर होनी हैं बहाली

पटना। राजधानी पटना में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली के लिए अबतक आवेदन नहीं शुरू हुए हैं। 25 दिसंबर तक 640 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली कर लेनी है। इसके लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश पत्र भेज दिया गया है। जिले में अबतक 3865 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की गई है। आशा कार्यकर्ताओं के चयन के लिए दसवीं पास होने का मानक तय किया गया है। सीएस ने पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे दो दिन के अंदर सभी मुखियों को इस बारे में जानकारी दें और समन्वय स्थापित कर आशा चयन की प्रक्रिया शुरू की जाए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अबतक आशा बहाली के लिए कहीं भी एक आवेदन भी नहीं आया है। आशा का चयन आमसभा करके मुखिया को करना है। इसके लिए उन्हें निर्देश पुस्तिका दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव के. सेंथिल कुमार ने भी अपने निरीक्षण में जल्द आशा बाहली करने का निर्देश दिया था।

About Post Author

You may have missed