नाबालिग से रेप मामले में चल रहे राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव गिरफ्तार, आरा कोर्ट में खुद किया सरेंडर

आरा। नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने शनिवार को आरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अभी अरुण यादव की पत्नी किरण देवी संदेश की राजद विधायक हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2019 जुलाई में एक नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। किशोरी ने इस केस में अरुण यादव के अलावा कुछ और लोगों पर भी आरोप लगाया था। इस बीच पुलिस ने फिर से पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया था। 18 जुलाई 2019 को पीड़ित पटना के सेक्स रैकेट संचालको के चंगुल से भाग कर आरा आई थी, यौन शोषण से पीड़ित के भाई ने नगर थाने में आवेदन देकर अनिता देवी तथा संजीत कुमार उर्फ़ छोटू की विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद नगर थाना में काण्ड संख्या 340/19, तथा पोक्सो में काण्ड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था। पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार उर्फ़ जीजा को आरोपित किया गया, जबकि 164 के दूसरे बयान में राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव आरोपित हुए। पुलिस ने इस सम्बन्ध में 161 का बयान भी दर्ज किया था। वही इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि बार-बार छापेमारी एवं कुर्की के बावजूद भी पूर्व विधायक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। बता दे की राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले अरुण यादव भोजपुर के सन्देश विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक है। रेप काण्ड में आरोपित होने के बाद से वे फरार थे।

About Post Author

You may have missed