September 16, 2025

जदयू सांसद से रंगदारी मांगने वाला शिवहर से गिरफ्तार, नहीं देने पर फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी

पटना। बिहार में पहले आम जनता या बड़ी उद्योगपति से रंगदारी मांगी जाती थी। परंतु अब नेता लोगों से भी रंगदारी मांगी जाने लगी है। इस क्रम में आज JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू से 3 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से 2 करोड़ की रकम की मांग की जा रही थी। वही पैसा नहीं देने पर वीडियो व फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दी जा रही थी। इसे लेकर JDU सांसद ने शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दिया था। वही इसके बाद पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
दो लोगों गिरफ्तार
वही लिखित शिकायत में सांसद ने जानकारी दी कि 3 अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा था और एडिट किया हुआ वीडियो और फोटो भेजा जा रहा है। जिनमे पहला 8709315423, दूसरा 9779821146528 से कॉल आया। फिर तीसरे नंबर 7856005589 से कॉल आया। वही इसकी वजह से मानसिक तौर पर परेशान हूं। डिमांड की गई रकम नहीं दिए जाने पर मुझे बुरा अंजाम भुगतने की लगातार धमकी दी जा रही थी। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पटना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी किया, जहां पुलिस ने शिवहर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला और एक पुरूष हैं। मिली जानकरी के अनुसार, गिरफ्तार महिला-पुरुष दोनो प्रेमी-प्रेमिका हैं। दोनों मिलकर पिता की तबीयत खराब होने के नाम पर JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू से लाखों रुपए ऐंठ चुके थे। वहीं अब 2 करोड़ रुपए नही देने पर वीडीओ व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।
बता दे की पिछले साल हैकरों ने JDU सांसद के फेसबुक अकांउट को हैक कर लिया था। जिम करती हुई लड़की की फोटो को अपलोड कर दिया था। साइबर सेल की टीम ने जांच किया तो, इंडोनेशिया से अकाउंट को हैक किए जाने की बात सामने आई थी।

You may have missed