पटना कमिश्नर का ओएसडी बन रुपए मांगनेवाला गिरफ्तार, 5 अलग-अलग मोबाइल नंबरों का करता था इस्तेमाल

पटना। एक शख्स खुद को पटना के डिवीजनल कमिश्नर कुमार रवि का ओएसडी बताकर लोगों से रुपए मांगता था। इसके लिए वो एक-दो नहीं, बल्कि 5 अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता था। कमिश्नर के ओएसडी के नाम पर लोगों के साथ ठगी का यह खेल वह लंबे वक्त से करता आ रहा था। मगर अब वह पुलिसिया शिकंजे में आ चुका है। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स का नाम संजय कुमार है। इसके पास से पुलिस ने कीपैड वाले तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाईलों से कुल 5 सिम कार्ड मिले हैं। 45 साल का संजय मूल रूप से नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं इलाके का रहने वाला है। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने सोमवार को इसके पकड़े जाने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि शातिर संजय जिन लोगों को ओएसडी के नाम पर कॉल कर रुपए मांग रहा था, उन्हीं में से किसी एक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी डिवीजनल कमिश्नर कुमार रवि को दी। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया। इसके बाद कमिश्नर ने खुद इस शातिर के नंबर पर कॉल किया। लेकिन कोई बात नहीं हो सकी। इसके बाद कमिश्नर आफिस के लिपिक नवल किशोर शर्मा के बयान पर गांधी मैदान थाना में 12 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शातिर संजय को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है।
