PATNA : दानापुर में सेना बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नगद सहित एक दर्जन मोबाइल बरामद

पटना। पटना के दानापुर पुलिस ने मंगलवार को आर्मी में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस बड़ी कार्रवाई को आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया। आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले इस गिरोह की सूचना जुटाई थी।जिसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई।पटना पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आर्मी में बहाली के जॉइनिंग लेटर, पोस्ट ऑफिस के लेटर, नगद रुपए और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वही मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही इस मामले की जानकारी देते हुए दानापुर के थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आर्मी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। पुलिस ने इसके लिए एक टीम गठन कर दानापुर से एमएस हॉस्पिटल के पास से 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में सनी कुमार जो कि औरंगाबाद का रहने वाला है। सतीश कुमार दानापुर का निवासी है और रंजन कुमार जो बेलछी का निवासी है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आर्मी में बहाली करने वाले जॉइनिंग लेटर जो फर्जी साबित हो रहा है। जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में पोस्ट ऑफिस के लेटर भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 95000 नगद और एक दर्जन मोबाइल जप्त किया है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

About Post Author

You may have missed