PATNA : पुलवामा में शहीद वीर जवानों को युवाओं ने दिया श्रद्धांजलि

पटना। पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ो युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए 40 वीर जवानों को मंगलवार की देर शाम श्रद्धांजलि दिया। जानकारी के अनुसार, आज ही के दिन पुलवामा में कायरता का परिचय देते हुए आतंकवादियों ने जवानों से भरी बस पर हमला कर बस को बम से विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस हादसे के दौरान बस पर सवार 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। उन वीरों को याद करते हुए सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ो युवाओं ने पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जमा हुए व कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दिया। वही इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए BSF के जवान रौशन कुमार ने बताया कि यदि मन मे राष्ट्रभक्ति व भारत माता के प्रति त्याग करने की लालसा हो तो स्वतः आप के अंदर एक जवान की तरह देश की रक्षा करने की भावना जागृत हो जाएगी। जो शहीद हो गए उनकी नाम देश की स्वर्णिम अक्षरो में लिखी जाएगी। मैं भी आपसभी के बीच का व्यक्ति हूँ। जो अपनी लगन से मन मे राष्ट्रभक्ति व देश की शुरक्षा का विचार रखकर सीमा पर तैनात रहता हूँ। वही उन्होंने सभी युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाया। वही इस मौके पर दीपक कुमार, रितेश राज, अजीब कुमार, आकाश राज, प्रशांत कुमार, सुबोध कुमार व हिमांशु कुमार सहित अन्य युवा मौजूद थे

About Post Author

You may have missed