पटना में अपार्टमेंट को चोरों ने बनाया निशाना, तीन फ्लैट्स में एक साथ चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत रूपसपुर थाना क्षेत्र में स्थित जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश चोरों ने एक ही रात में अपार्टमेंट के तीन अलग-अलग फ्लैटों को निशाना बनाया। घटना कंचन और एवरेस्ट ब्लॉक में घटित हुई, जहां चोरों ने फ्लैट में घुसकर अलमारी, बक्से और गोदरेज तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, कंचन ब्लॉक के फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले उमाकांत चौधरी, जो बैंक ऑफ इंडिया में चीफ इंजीनियर हैं, घटना के समय ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी आरा गई हुई थीं। इसी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 205 में रहने वाले देवाशीष कुमार अपने पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। चोरों ने इन दोनों फ्लैटों के दरवाजे तोड़कर भीतर प्रवेश किया और पूरे घर को खंगाल डाला। वहीं, एवरेस्ट ब्लॉक में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत जीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह के फ्लैट नंबर 401 को भी चोरों ने निशाना बनाया। धर्मेंद्र सिंह 9 मई को गोवा गए थे और उनकी पत्नी अपने बेटे के पास रामगढ़ में थीं। घर में कोई मौजूद नहीं था, इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने फ्लैट के हर कमरे की तलाशी ली। धर्मेंद्र कुमार के साले के अनुसार, सभी कमरों में रखे गोदरेज और आलमारियों के बक्से तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी की यह पूरी घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चार नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देने के बाद अपार्टमेंट की चारदीवारी फांदकर भागते हुए नजर आए। इससे पहले, चोरों ने फ्लोर के अन्य फ्लैटों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे, ताकि कोई बीच में हस्तक्षेप न कर सके। इसके अलावा, सीसीटीवी को तोड़ने और उसकी दिशा मोड़ने की भी कोशिश की गई, जिससे उनके चेहरे साफ तौर पर नजर न आएं। फिलहाल, चोरी गए सामान का सही मूल्यांकन फ्लैट मालिकों के लौटने के बाद ही हो सकेगा। तीनों पीड़ित परिवार फिलहाल अपने-अपने कार्यस्थलों पर या बाहर यात्रा पर हैं और उनके लौटने के बाद ही पूरी सूची बनाकर पुलिस को दी जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद न तो कोई सुरक्षाकर्मी मुस्तैद था और न ही किसी ने रात के समय संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान दिया। अपार्टमेंट वासियों में चोरी की इस वारदात के बाद भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। लोगों ने अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चौकीदारों की तैनाती को लेकर अपार्टमेंट कमेटी से मांग की है। रूपसपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
