अंततः खोलना ही पड़ा सुशील मोदी को जुबान, कहा सीएए पर कोई समझौता नहीं करेंगे

पटना।कल बिहार विधानसभा में पारित हुए एनपीआर तथा एनआरसी से संबंधित विधेयक को लेकर भाजपा के ‘समर्पण’ वाली मुद्रा का विभिन्न तबकों में जमकर आलोचना होने के बाद आज उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अंततः होश आ ही गया। आज चुप्पी तोड़ते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी ने एनआरसी तथा 2010 के प्रावधानों वाली एनपीआर पर भले ही समझौता कर लिया है,मगर सीएए के मामले में किसी प्रकार के समझौता नहीं करेगी।सुशील मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में ही एनआरसी से संबंधित बातों को खारिज किया था।इसलिए पार्टी कल एनआरसी के खिलाफ विधेयक पर खामोश रही। हालांकि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि नरेंद्र मोदी के सरकार वाले प्रावधान को छोड़कर पूर्व प्रधानमंत्री ड़ा मनमोहन सिंह के 2010 वाली प्रावधानों को लेकर बिहार में एनपीआर क्यों लागू किया जा रहा है?इसके पूर्व नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि विधानसभा से सिर्फ एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा कुछ भी नहीं।उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में एनआरसी लागू नहीं हो रही है।मगर जिस दिन एनआरसी देश में लागू होगी उस दिन बिहार में भी लागू होगा। ज्ञातव्य हो कि कल एनआरसी पर वेल में प्रदर्शन कर रहे राजद विधायकों से भिड़ने के लिए सबसे आगे विजय सिन्हा ही पहुंचे थे।नीतीश सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से देश को बांटने वाले के समर्थक जश्न मना रहे हैं,अब उनका इशारा सिर्फ राजद के तरफ था अथवा जदयू को भी उन्होंने लपेटे में ले रखा था,यह अलग बात है।मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि समय आने पर दिख जाएगा कानून कैसे अपना काम करता है।इतना ही नहीं इस मुद्दे पर भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने भी अपनी गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का रवैया था।वह भाजपा के लिए हैरान कर देने वाला था।भाजपा विधान पार्षद सच्चिदानंद राय के बातों पर गौर किया जाए तो सहज ही अंदाजा लग जाता है, कि कल विधानसभा में जो कुछ एनआरसी पर घटित हुआ उससे भाजपा को कितना बड़ा झटका लगा है।

About Post Author

You may have missed