एएन कॉलेज के वार्षिक रिपोर्ट का लोकार्पण : डिप्टी सीएम बोले- डिजिटल युग में पढ़ने-लिखने की आदत कम होना चिंता का विषय

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पटना के अनुग्रह नारायण महाविद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के विद्यार्थियों में मेधा की कोई कमी नहीं है। प्रत्येक क्षेत्रों में हमारे विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु डिजिटल युग में मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ा है, जिसके कारण पढ़ने और लिखने की आदत कम होती जा रही है, जो चिंता का विषय है।
कॉलेज ने अपनी अलग पहचान बनाई
उन्होंने कहा कि अपने स्थापना वर्ष 1956 से लगातार एएन कॉलेज ने शैक्षणिक सरोकार और संस्कारों को जीवंत रखा है और अनवरत उच्च शिक्षा के लिए बेहतर शिक्षा संस्थान के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। जैव प्रौद्योगिकी, भारत सरकार के द्वारा इसे स्टार कॉलेज का दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा आज वार्षिक रिपोर्ट जारी किया गया है। अपने कार्यक्रम और गतिविधियों का वार्षिक रिपोर्ट जारी करना आत्म अवलोकन एवं आत्मसंतुष्टि का बेहतरीन माध्यम है।
हमारे विद्यार्थी कल के भारत
उन्होंने कहा कि जब हम पढ़ेंगे और लिखेंगे तो निश्चित ही देश गढ़ेंगे। हमारे विद्यार्थी कल के भारत हैं, कल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए जमीन और एएन कॉलेज में पुस्तकालय के साथ-साथ डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु सरकार के स्तर से प्रयास किए जाएंगे।
छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने प्राचीन शैक्षणिक गरिमा और गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना की दिशा में बेहतर प्रयास किया है। हमारा प्रयास है कि बिहार में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े। इस अवसर पर बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उपमुख्यमंत्री ने श्रद्धा नमन किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके. सिंह, एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही, प्रो. अजय कुमार, प्रो. रत्ना अमृत, प्रो. अनुराधा सेन, पूर्व कुलपति प्रो. सुभाष सिंह, प्रो. शैलेश कुमार सिंह, प्रो. कुमार मंगलम, प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवं एएन कॉलेज के अन्य प्रोफेसर, लेक्चरर, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
