PATNA : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ युवक एवं युवती गिरफ्तार

खगौल,अजीत। पढ़ी लिखी लड़कियां भी , मौजमस्ती भरा जीवन जीने के लिए शराब के धंधा से जुड़ रही है ,यह किसी भी समाज के लिए चिंता का विषय है। गुप्त सूचना पर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को युवती के साथ दानापुर स्टेशन के बाहर टेंपो स्टैंड के पास से खगौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त युवती नालंदा जिले की रहने वाली पल्लवी उर्फ खुशी और युवक बिहार शरीफ का रहने वाला गजाधर यादव का पुत्र बलराम यादव है। फिलहाल युवक एवं युवती से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने इसकी जानकारी देते हुये बताया है कि युवती खुशी कुमारी और इसका साथी बलराम यादव फरक्का एक्स्प्रेस ट्रेन में, मुगलसराय से शराब ले कर आ रहा था। खुशी कुमारी के पास से 17 बोतल 750 एमएल ब्लेंडर प्राइड के अँग्रेजी शराब और इस के साथ बलराम के पास से 144 पिस टेट्रा पैक , 8 पीएम के 180 एमएल,2 बोतल 100 एमएल के पाइपर अँग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पूर्व में युवती खुशी कुमारी की बड़ी बहन विनीता यादव को भी शराब के धंधे में होने के कारण दानापुर स्टेशन से गिरफ्तार कर कर जेल भेजा जा चुका है। करीब 19 साल की जींस पैंट में अपटुडेट दिखने वाली खुशी ने खगौल पुलिस को पूछताछ में बताई कि ,पैसे कि तंगी में, जीवन नीरसता में गुजर रहा था। साथी दोस्तों ने मौजमस्ती भरा जीवन जीने के लिए शराब का धंधा करने का प्रलोभन दिया , चुकी इस धंधा में काफी मेहनत नहीं है,और पैसे भी काफी मिल जाता था, इसलिए मै और मेरी बहन भी इस धंधा से जुड़ गयी।

About Post Author

You may have missed