वार्षिकोत्सव पर ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा मन
- सांस्कृतिक झलकः छठी कक्षा छात्राओं ने ‘झिझिया’ और ‘राजस्थानी’ लोक नृत्य पेश किए, वहीं सातवीं के छात्राओं ने ‘द्रौपदी नृत्य’ के माध्यम से पौराणिक गाथा को जीवंत किया।
पटना, (गोपाल विद्यार्थी)। जिले के ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव ‘शक्ति’ का अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सह विद्यालय के निदेशक डॉ. अरविंद कुमार, निदेशिका मंजुला शर्मा व प्राचार्या अनामिका सिंहा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ के साथ हुआ। वहीं स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया, जूनियर विंग की छात्राओं के मनमोहक नृत्य से लेकर चौथी के ‘कठपुतली’ और पांचवीं के ‘बंगाली’ नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरीं। मौके पर यूकेजी से 12वीं तक की मेधावी छात्राओं को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या अनामिका सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे केवल शिक्षा में ही नहीं बल्कि सभी कार्यकलापों मेंसर्वश्रेष्ठ स्थान रखते हैं। उन्होंने अभिभावकों को भी इसके लिए उत्साहित किया कि वह बच्चों को हर गतिविधि में आगे रखें।वहीं निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने छात्राओं के कौशल को सराहते हुए कहा कि ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि एक सशक्त व्यक्तित्व बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। कार्यक्रम का समापन एक भव्य ‘ग्रैंड फिनाले’ और ‘लकी ड्रा’ के रोमांच के साथ हुआ। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।


