November 16, 2025

विधान परिषद की एक सीट के लिए उप चुनाव की घोषणा, 4 अक्टूबर को होगा मतदान

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के बीच विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान भी हो गया है। चुनाव आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा की है।

बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली पड़ी सीट के लिए 4 अक्टूबर को मतदान होगा। बता दें कि कांग्रेस से जदयू में आए तनवीर अख्तर का निधन कोरोना के कारण इसी साल हो गया था।

नौ मई को उनके निधन के बाद विधान परिषद की रिया सीट खाली हो गई थी। उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है। लिहाजा अब उनकी खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव होगा। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे।

बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल होंगे। 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 सितंबर तक के उम्मीदवार नामांकन वापस ले पाएंगे।

अगर जरूरत हुई तो 4 अक्टूबर को मतदान कराई जाएगी। चार अक्टूबर की सुबह नौ बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त तय किया गया है. उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी और छह अक्टूबर के पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी।

You may have missed