October 29, 2025

करतार कोचिंग की 25वीं वर्षगांठ पर APP लांच : डिप्टी सीएम बोले- हम भी अपने नेता के नेतृत्व में बिहार को बदलते देख रहे

पटना। पटना के स्थानीय होटल में शुक्रवार को आयोजित करतार कोचिंग संस्थान के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से ऐप लांच किया।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि करतार कोचिंग ने 25 वर्षों का लंबा सफर तय किया है। इस सफल यात्रा में जो पीड़ा झेली गई, उसी का परिणाम है कि आज करतार यह मुकाम हासिल किया है। हम भी अपने नेता के नेतृत्व में बिहार को बदलते देख रहे हैं। हम बिहार को और आगे ले जाना चाहते हैं। आनेवाला पांच वर्ष महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के डीएनए में शिक्षा है। जब यूरोप में विश्वविद्यालय नहीं था तब बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय था। आज यह संस्थान सिल्वर जुबली मना रहा है। लेकिन इसकी शुरूआत काफी संघर्ष पूर्ण रहा है।
वहीं आनंद कुमार ने कहा कि उन्होंने जब कभी करतार के एमडी अजय बहादुर सिंह या जॉइंट एमडी आशुतोष झा को किसी गरीब छात्र के नामांकन करने के अनुरोध किया, उन्होंने कभी इंकार नहीं किया। श्री कुमार ने कहा कि मैं करतार कोचिंग से शुरू से जुड़ा हूं। इसने साबित किया है कि बिहारी में दम होता है।
इसके पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक अजय बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने करतार कोचिंग का सफर छह विद्यार्थियों के साथ शुरू किया था। आज हजारों छात्र इस कोचिंग में पढ़ कर सरकारी नौकरी पा रहे हैं। अब तक 15 हजार विद्यार्थी इस संस्थान में पढ़कर सरकारी नौकरी पा चुके हैं। आज यह संस्थान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल सहित देश के बड़े क्षेत्र का बड़ा नाम हो गया। कार्यक्रम में 10 लोगों को सम्मानित भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष झा ने किया।

You may have missed