भारतीय युवा क्रांति मोर्चा ने मनाई शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती

पटना। भारतीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह की 116 वीं जयंती मनाई गई। मोर्चा द्वारा गाड़ीखाना से मोतिचौक खगौल तक सैंकड़ों युवाओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे के साथ शोभा यात्रा निकाले। यह यह यात्रा सभा में तब्दील हो गई जहां वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को बताया।प्रसिद्ध यादव ने बताया कि भगत सिंह को समय से एक दिन पहले रात में लाहौर सेंट्रल जेल में फंसी दी गई थी ।साथ में राजगुरु, सुखदेव सिंह भी थे। तीनों क्रांतिकारी फांसी को चूमते हुए ‘मेरा रंग दे वसन्ती चोला ‘वन्दे मातरम ,भारत आजाद हो कर रहेगा कहकर फांसी के फंदे पर झूले थे। आज माफिवीर, मुखबिर के वंशज देशभक्त बने हुए हैं और हमें देशभक्ति सीखा रहे हैं।जनमेजय यादव ने देश की विकट परिस्थितियों से बचाने की बात कही।सभा की अध्यक्षता करते हुए सौरभ पासवान ने भगत सिंह के विरासत को बचाने की बात कही।लक्ष्मी पासवान ने मानसिक गुलामी से मुक्त होने की सलाह दी। रईस यादव ने पाखंडवादियों से बचने की सलाह दी। शोभा यात्रा में छात्र नेता जन्मे जय कुमार,सौरव पासवान, रहीस यादव, लक्ष्मी पासवान, सैयद इमाम, कुन्दन यादव, मोहन मंडल,विष्णु गुप्ता, सत्यम सिंघानिया सहित सैकड़ों लोग भगत सिंह अमर रहे के नारा बुलंद किया।

About Post Author

You may have missed