January 26, 2026

पटना में पदम् भूषण विन्देश्वर पाठक का भव्य ढंग से मनाया गया जन्मोत्सव

पटना। सुसमय द्वारा संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा के परिसर में भव्य ढंग से पदम् भूषण विन्देश्वर पाठक जी जन्मोत्सव मनाया गया। उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं अजीत कुमार शुक्ला वरिष्ठ नेता, कांग्रेस एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया। वही चौधरी ने बच्चों को विन्देश्वर पाठक के जीवन से प्रेरणा लेते हुए पढ़ लिखकर कमजोर, गरीब परिवार एवं देश के लिए काम करने का आह्वान किया। वही इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण काउंसिल मेंबर सृष्टि राज ने करते हुए बताया कि सुसमय संरक्षक शुक्ला सर द्वारा समय समय पर हम बच्चों को मागदर्शन एवं प्रोत्साहन मिलता रहता है। वही शुक्ला सर के मागदर्शन के तहत् हम बच्चे देश हित में कार्य करने हेतु वचनबद्ध हैं। वही इस मौके पर सुसमय अध्यक्षा रीता मिश्रा,सुसमय सचिव रशिम दुबे, सुसमय सदस्या आरती कुमारी, अमृता कुमारी, शिक्षिका शैलीन, सिमरन कुमारी के अलावा देव राज शुक्ला, सागर कुमार, रोहित कुमार, सुसमय सलाहकार शैलेंद्र कुमार दुबे, एवं सैकड़ों की संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।

You may have missed