वैशाली में पिता ने रचाई दूसरी शादी तो नाराज बेटे ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

वैशाली। बिहार के वैशाली जिलें में पिता की दूसरी शादी से आहत एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मंगलवार की दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला युवक अपनी नानी के घर पहुंचा था और बुधवार की सुबह लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका पाया। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली मार्ग की है। युवक की पहचान समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र स्थित धमौन डीह गांव निवासी बुधन राय के 18 साल के बेटे दिलक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिलक की मां के निधन के बाद उसके पिता बुधन राय ने दूसरी शादी कर ली थी। दिलक पिता की दूसरी शादी से परेशान रहता था। मंगलवार को वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला और अपनी नानी के घर वैशाली के बिद्दूपुर पहुंच गया। दिलक ने पिता की करतूत की जानकारी अपनी नानी और घर के अन्य लोगों को दी लेकिन जब वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी तो उसने अपनी जान दे दी। बुधवार की सुबह दिलक का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed