PATNA : प्रदेश में संक्रमण के कारण टीकाकरण पर हुआ असर, हर बुधवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगा टीका

पटना। कोरोना का असर सभी विभागों पर पड़ा है। खासकर स्वास्थ्य विभाग तो काफी हद तक इसकी चपेट में आया है। कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग के अन्य कामकाज बेहद प्रभावित हुए हैं। इसी में से एक है बच्चों का नियमित टीकाकरण। इसमें काफी गिरावट आई है। जो अबतक 95% था। वह घटकर 72% आ गया है। नियमित टीकाकरण के सत्रों का ससमय आयोजन नहीं किया जाना इसका कारण बताया गया। इस पर DM प्रणव कुमार द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी में हर महीने बुधवार एवं शुक्रवार को हर हाल में नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जाए। किसी भी स्थिति में नियमित टीकाकरण के कार्य में बाधा एवं रुकावट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

DM ने स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आशा चयन की समीक्षा की। पाया गया कि 100 आशा को चयन पत्र नहीं दिया गया है जिस पर उन्होने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी रिक्त पदों की जानकारी, सभी प्रखंडों से प्राप्त करें और जल्द से जल्द सभी पद को भर लिए जाये। उक्त कार्य तीव्र गति से नियमानुसार की जाए। इसके अलावा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा विगत कई माह से नहीं किए जाने पर DM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई एवं निर्देश दिया गया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा नियमित रूप से की जाए।

You may have missed