September 12, 2025

आनंद सत्याग्रहियों की तबीयत बिगड़ी

बाढ़। एएनएस कॉलेज मैदान में विगत 4 दिनों से चल रहे आनंद सत्याग्रह में शामिल अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने लगी है। वहीं प्रशासन 4 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक अनशनकारियों की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा है। सत्याग्रह में शामिल 10 लोग पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग को लेकर आनंद सत्याग्रह के बैनर तले अनशन कर रहे हैं। इस अनशन को सैकड़ों लोगों ने भी अपना समर्थन दिया है।

अनशनकारियों की बिगड़ती तबीयत को लेकर प्रशासन द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किए जाने से लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे डब्लू सिंह ने इस बाबत पत्र लिख चिकित्सा सेवा देने की मांग की है। डब्लू सिंह ने बताया कि अगर अनशनकारियों के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेवार पूरी तरह प्रशासन होगा। अनशनकारियों में मनजीत, दीपराज, सौरभ सागर सिंह, शहंशाह समेत अन्य लोग शामिल हैं।

You may have missed