नक्सली गतिविधियों पर रोक : गया में SSB के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस बरामद

गया। बिहार के गया जिले में SSB 29 वीं वाहिनी के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें संयुक्त दल के द्वारा बांसडीह जंगल से गुफा में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं कारतूस मैग्नीस एवम हथियार में प्रयोग की सामग्री को बरामद किया गया है। वही इस अभियान के लिए कमांडर हरे कृष्ण गुप्ता एवं कोबरा 205 के कमांडर कैलाश कुमार की सूचना और निर्देश पर SSB बीबी पेसरा कंपनी टीम सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में एवं उप कमांडेंट वाईएस डरबोले के नेतृत्व में 205 कोबरा की एक टीम तथा जिला पुलिस औरंगाबाद के संयुक्त दल का गठन किया गया। जहां छकरबंधा के जंगली एरिया में बांसडी और लदकिया पहाड़ी से 1068 कारतूस, 315 राइफल, 2 नग मैग्नीज, 30 नग मैग्नीज, 5.56 इंसास राइफल, 11 नग मैग्नीज, यूरिया, पंद्रह सौ किलोग्राम एलुमिनियम पाउडर, 35 केजी इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 1000 नाग यह सभी सामग्री नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमा करके रखा गया था। जिसे बरामद किया कर लिया गया। जब सामानों को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। वही इस संबंध में कुल 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस तरह से लगातार ऑपरेशन एसएसवीवी पैसा एवं गोबरा 205 एवं सुरक्षा बलों के द्वारा छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल को तोड़ने का प्रयास की जा रही है। वही बता दे की नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

About Post Author

You may have missed