October 29, 2025

1 अप्रैल को 6 महीने में पांचवीं बार पटना आएंगे अमित शाह, 2 अप्रैल को नवादा और सासाराम में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले महीने के शुरू में बिहार के दौरे पर आएंगे। पहले उनके दौरे को लेकर कहा गया था कि वे 2 अप्रैल को आएंगे। लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। भाजपा नेता का बिहार दौरा अब 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा। वे 1 अप्रैल को पटना आएंगे। उनका रात्रि विश्राम भी पटना में होगा। बाद में वे अगले दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अप्रैल को राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया कि अमित शाह का बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारण के अनुसार 2 अप्रैल को ही होगा। वे 1 अप्रैल को पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पहले सासाराम जाएंगे। वहां सम्राट अशोक की जयंती समारोह मे शामिल होगे। बाद में ऊन्हे नवादा में भी एक कार्यक्रम में शामिल होना है।

इस बीच अमित शाह के दौरे को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा बलों ने बिहार भाजपा के ऑफिस सहित उनके संभावित प्रवास वाले इलाके में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। वहीं अमित शाह के दोनों जनसभाओं को लेकर वहां भी सुरक्षा बलों के विशेष दस्ते की तैनाती शुरू हो गई है। अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार भाजपा की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है। उनके आगमन को भव्य बनाने के लिए सासाराम में बड़ा आयोजन करने की तैयारी है। दरअसल पहले कहा गया था कि अमित शाह 2 अप्रैल को आएंगे लेकिन अब नए अपडेट के अनुसार वे एक शाम पहले ही आ जाएंगे।

You may have missed