November 16, 2025

महिला मरीज को ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत व दो घायल

छपरा । सारण के परसा थाना क्षेत्र में सगुनी के सुंदरी अस्पताल के पास एक महिला मरीज को ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसके बाद गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला मरीज और उसके साथ जा रहा एक अन्य शख्स बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में फंसे दोनों घायल लोगों को पीएचसी परसा ले गई। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलटी एंबुलेंस को पुलिस ने जेसीबी के जरिए बाहर निकाला। उसके बाद स्टेयरिंग से दबे शव को भी बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक एंबुलेंस चालक सिवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार निवासी रामेश्वर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार सिंह था।

मिली जानकारी के अनुसार सिवान निवासी अनवर अहमद की पत्नी नागखातून को हार्ट अटैक आया था। सीवान पीएचसी जाने के बाद उसे पटना रेफर किया गया था। एंबुलेंस से उसे पटना ले जाया जा रहा था। पटना जाने के दौरान एंबुलेंस सगुनी स्थित सुंदरी अस्पताल के समीप अनियंत्रित हो पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसा में एंबुलेंस के चीथड़े उड़ गए। दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को थाने में रखा गया है।

You may have missed