बेगूसराय के सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालकों ने अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

बिहार। बेगूसराय के सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एम्बुलेंस चालकों ने स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को आयोजित की गई। चालकों ने अस्पताल परिसर में एकजुट होकर जुलूस निकाल हॉस्पिटल से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस अस्पताल पहुंच सभा में तब्दील हो गई। एम्बुलेंस कर्मियों ने सरकार सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया।

इस मौके पर एम्बुलेंस चालक संघ के जिला अध्यक्ष रामानंद कुमार ने बताया कि महीनों से पीएफ के नाम पर काटे गए रुपये की भुगतान नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों से वे सभी पीडीपीएल एवं सम्मान फाउंडेशन के अंतर्गत काम करते आ रहे हैं और सभी कर्मचारियों का पैसा पीएफ का नाम पर कंपनी के द्वारा काटा गया लेकिन आज तक किसी भी कर्मियों के खाते में पीएफ के काटे गए रुपियों को नहीं डाला गया।