बाढ़ : वार्ड पार्षद ने विकास कार्यों के टेंडर में लाखों रुपए की लूट का लगाया आरोप, नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के वार्ड पार्षद ने विकास कार्यों के टेंडर को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। जिससे नगर परिषद में खलबली मच गई है। वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार उर्फ पेंटर ने गत जुलाई माह में नगर परिषद में हुए विकास कार्यों का टेंडर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि नगर परिषद ने वैसे वार्ड का चयन नहीं किया है, जिस वार्ड में सालों भर जलजमाव की स्थिति पैदा रहती है। जबकि नगर परिषद वैसे वार्डों को चिन्हित करते हुए हाल के दिनों में बनाए गए नाले को तोड़कर फिर से उस पर निर्माण करने का काम कर रही है।


उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 18 काजीनउद्दीन चक मोहल्ले में पूर्व से नाला का निर्माण हो चुका है, कुछ दूर नाला का कार्य बाकी था जो कि चंद पैसे में बनाया जा सकता था, लेकिन उसके लिए 36.5 लाख रुपए की टेंडर निकाली गई और पुराने ईंट को भी उसी काम में लगाया जा रहा है, नए ईट का नामोनिशान नहीं है। नगर परिषद के द्वारा कुल 17 टेंडर निकाले गए, जिसमें लाखों रुपए की लूट नगर परिषद के आला अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सहित मुख्यमंत्री से भी की गई है। मामले की जांच नहीं होने पर वह नगर परिषद के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

