December 11, 2025

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप, CBI ने भेजी समन

नई दिल्ली। CBI ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन जारी किया है। बता दे की मौखिक समन जारी करते हुए CBI ने सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है की सत्यपाल मलिक को 27 और 28 अप्रैल को CBI के समक्ष पेश होने को कहा गया है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था। वही इसी मामले में CBI ने पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक को तलब किया है। वही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि CBI उनके द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के संबंध में पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि इस मामले को लेकर पूर्व राज्यपाल मलिक ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्हें दो फाइल पर साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। CBI ने पिछले साल अक्टूबर महीने में भी उनसे पूछताछ की थी।

You may have missed