भीषण गर्मी के कारण जल्द बंद होंगें प्रदेश के सभी स्कूल, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। लगातार लू चलने का अलर्ट जारी किया जा रहा है। इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में डीएम की ओर से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक ही स्कूल चलने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संकेत दिया है कि अगर यही हालात रहे तो आगे स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है। भीषण गर्मी को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार स्थिति का आकलन करके लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करना हमारे सरकार और शिक्षा विभाग की प्राथमिकता नहीं है। कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से पढ़ाई काफी बाधित हुआ है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि छात्रों के जान को जोखिम में डालकर, छात्रों के भविष्य को जोखिम में डालकर हम स्कूल नहीं चला सकते हैं।
शिक्षा मंत्री बोले- आगे ज्यादा गर्मी बढ़ी तो स्कूल बंद करने पर फैसला लिया जाएगा
राजधानी पटना के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि 27 अप्रैल से शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई दिन में 10 बजकर 45 मिनट के बाद नहीं होगी। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इससे भी ज्यादा गर्मी बढ़ती है तो आगे इसी तरह का फैसला लिया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों को समय-समय पर स्कूल जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर कई बार बदलाव किया गया है। सीएम नीतीश कुमार भी भीषण गर्मी को लेकर चिंता जता चुके हैं।

About Post Author

You may have missed