होली पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी, बढाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों विवेक अग्निहोत्री के द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल काफी सुर्खियों में नजर आ रहा है। यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित है जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, हालांकि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने विवेक अग्निहोत्री समेत फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ मुलाकात की है तभी से इस फिल्म का राजनीतिकरण भी शुरू हो गया है। वही देश के कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दी गई है। बीते शाम बिहार के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है वहीं अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कर्नाटक में विरोध के बाद अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में भी पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा है।

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल ब्रांच की तरफ से एक पत्र लिख गया है। इस पत्र में ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने को कहा गया है जहां पर दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। वहां पर खासतौर से महिला पुलिसकर्मी, पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात करने को कहा गया है। इसके बाद कई इलाकों में सिनेमा थिएटर के आसपास पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ब्रांच की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में कानून व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है।

About Post Author

You may have missed