PATNA : प्रदेश में 23 जनवरी तक गरज के साथ बूंदाबादी का जारी किया अलर्ट, कोल्ड डे से बढ़ेगी ठंड

पटना। 20 और 21 को कोल्ड डे और फिर 23 तक हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बिहार में 23 जनवरी तक मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया है। राज्य का मौसम लगातार 3 दिनों तक प्रभावित होगा। मौसम विभाग ने 20 से लेकर 23 जनवरी तक कोल्ड डे के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि इससे प्रभावित प्रमुख जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद सहित राज्य के अन्य जिले हैं।

हवा की दिशा में हो रहा परिवर्तन
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में उत्तर और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है। हालांकि पहले की तुलना में इसकी रफ्तार कम हुई है। यह अब 10 किमी प्रति घंटे से घटकर 3 से 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। ठंड भरी हवा के प्रभाव से दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के अलग अलग स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति होने का पूर्वानुमान है। इस स्थिति के 24 घंटे बाद हवा की दिशा परिवर्तित होकर पूर्वी एंव दक्षिण पूर्वी होने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान राज्य उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।
22 और 23 जनवरी को बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जनवरी काे राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की सी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रात्रि के तापमान में अगले दो से तीन दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि देखी जा सकती है। इस दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है। हालांकि इस बीच कनकनी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। सेहत को लेकर यह मौसम घातक हो सकता है। सांस के रोगियों और बच्चों के लिए यह मौसम काफी खतरनाक है।
24 घंटे में शुष्क रहा मौसम, गया सबसे कम रहा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री गया में दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य के कुछ शहरों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। इसमें प्रमुख रूप से पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, दरभंगा, छपरा और मोतिहारी शामिल है। पटना में गुरुवार की शाम हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम थोड़ा सा और ठंडा हो गया। शुक्रवार की सुबह भी ठंड बढ़ गई। नदी और तालाब के आसपास इलाकों में कोहरे का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है।