कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद बिहार में अलर्ट जारी, सार्वजनिक जगहों पर फिर से शुरू होगी यात्रियों की जांच

पटना। चीन, अमेरिका समेत देशभर में कोरोना बेकाबू हो चूका है। अब भारत में भी इसका खतरा मंडराने लगा है। इससे पहले कि देश में हालात बिगड़े, बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी हॉस्पिटल्स, एयरपोर्ट समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट जारी हुआ है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने समीक्षा बैठक की जिसमें कोरोना से बचाव करने पर चर्चा हुई। प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, IGIMS के माइक्रोबायोलाजी विभाग के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि कोरोना के फैलाव से कैसे बचें। साथ ही अगर कोई नया वेरिएंट है तो उसकी जांच पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि अब सतर्क रहना जरुरी है। इसलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच शुरू की जाए। चाहे एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन हो, इन जगहों पर अलग-अलग राज्य और अलग-अलग देश के लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। इसलिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू की जाए। साथ ही मॉल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी सतर्कता जरुरी है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और ने आईजीआईएमएस को अलर्ट किया और जीनोमिक लैब और अन्य कोविड वार्ड प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है। डॉ मनीष मंडल एमएस ने बताया कि आईजीआईएमएस कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 15 बेड बुधवार से ही इसके लिए आरक्षित किए गए हैं। जीन सीक्वेंसिंग लैब पहले से ही अलर्ट मोड में है। आवश्यक चीजों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कोविड के बिहार पहुंचने पर बिहार में प्रचलित वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीन सीक्वेंसिंग के लिए आवश्यक किट की भी व्यवस्था की गई है। डॉ मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार हम बिहार के लोगों को ‘कोविड रिटर्न’ से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

About Post Author

You may have missed