प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लालू यादव से की मुलाकात, कांग्रेस की मीटिंग के लिए अखिलेश दिल्ली रवाना

पटना। बिहार में विधान परिषद सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। महागठबंधन की तरफ से जिस तरह से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, ऐसे में लग रहा कि कांग्रेस के कई नेता इससे नाराज चल रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सबसे पहले राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। उसके बाद सीधे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो वह सीधे-सीधे यह कहते नजर आए कि सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन बात हो रही है। वहीं, जब विधान पार्षद की सीटों को लेकर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में अखिलेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे। लेकिन बिना शामिल किए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं। एमएलसी चुनाव में कांग्रेस कोटे से सीट नहीं मिलने से विधायकों में नाराजगी है। डैमेज कंट्रोल के लिए अखिलेश सिंह को दिल्ली बुलाया गया। वहां शकील अहमद खान पहले से मौजूद है।

About Post Author

You may have missed