पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 92 साल की महिला ने कोरोना को हराया
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 35 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना की 15 वर्षीय श्रेया राज, मधेपुरा के 56 वर्षीय राम कुमार भगत, बिहटा की 63 वर्षीय सियामणी देवी और धनबाद के 52 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी है। वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 6, बक्सर, वैशाली, सारण, सीतामढ़ी, मुजफरपुर के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 31 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
92 साल की महिला ने कोरोना को हराया
पटना एम्स में दानापुर मिथिला कॉलोनी की 92 साल की वृद्ध महिला जोगेश्वरी देवी ने इस ढलती उम्र में कोरोना को मात देकर सबको चौंका दिया। इसकी जानकारी देते हुए एम्स निदेशक डॉ. पीके सिंह ने कहा कि एम्स पटना में बेहतर कोरोना इलाज की मिसाल है कि 92 साल की महिला ने कोरोना को हराकर अपने अद्म्य साहस का परिचय दिया है। नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मिथिला कॉलोनी दानापुर की महिला जोगेश्वरी देवी को 25 दिन पहले भर्ती कराया गया था, जिन्हें बगैर वेंटिलेटर के ही कोरोना से स्वस्थ कर घर भेजा गया है। महिला के बेटे ने एम्स के कोविड-19 टीम सहित एम्स पटना को मां के सफल इलाज के लिए बधाई दिया है।


