September 17, 2025

एआईएचसीपी करेगी कांग्रेस के भारत बंद का पूर्ण समर्थन: सौरभ

पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ वर्मा ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती बेतहाशा कीमतों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को आर्थिक नीति के मामले में पूरी तरह से विफल करार दिया है। श्री वर्मा ने कहा कि राजधानी पटना में पिछले 12 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 2.65 की बढ़ोतरी हुई है, वही डीजल में 3.33 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है, जिससे आम लोगों के घर का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध एवं आम लोगों के हित को लेकर कल कांग्रेस के भारत बंद में एआईएचसीपी सक्रिय रुप से पूर्ण समर्थन करेगी और केंद्र सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से हर तबका त्रस्त है। लोगों के खानपान पर भी इसका साफ असर देखा जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए भारत बंद का समर्थन करने को कहा ताकि केंद्र सरकार पर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी करने के लिए दबाव बनाया जा सके।

You may have missed