आपसी विवाद में चाकू मार कर दो महिला सहित एक बुजुर्ग को किया घायल, रेफर
दुल्हिन बाजार। देर शाम रविवार को थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गाँव मे हुए आपसी विवाद के दौरान दो महिला सहित एक बुजुर्ग को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी नारायण चौधरी को अपने भाई से ही पुराना विवाद था। जिसको लेकर रविवार की शाम दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। जिसके दौरान छोटे भाई ने बुजुर्ग व बड़े भाई नारायण चौधरी व नारायण चौधरी के पत्नी कुसुम देवी व पतोहू शांति देवी को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने तीनो घायलों को दुल्हिन बाजार लाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराई। जहां से गम्भीर रूप से घायल नारायण चौधरी का गम्भीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। वही दोनों घायल महिलाओ की इलाज दुल्हिन बाजार पीएचसी में किया गया। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।