बिहार में अग्निवीर बहाली प्रक्रिया 16 जून से, मुजफ्फरपुर में 8 जिलों के लिए लगेंगे कैंप

मुजफ्फरपुर/पटना। सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले नौजवानों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया बिहार में फिर से शुरू कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। जानकारी मिली है कि 16 जून से होने वाली आठ जिलों की अग्निवीरों की भर्ती के लिए मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में तैयारी शुरू कर दी गयी है। वही इस बहाली को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर आॅफिसर, रेलवे के पदाधिकारी और रेल पुलिस, नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ 17 मई को बैठक की जनि है। बैठक में शामिल होने की वजह से वरीय उप समाहर्ता प्रभारी के कार्यालय से ररढ, नगर आयुक्त, जिला प्रशासन सामान्य शाखा के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा जा चूका है। चक्कर मैदान में 16 से 28 जून तक बिहार के आठ जिलों के कैंडिडेट के लिए भर्ती होनी है जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल है। अब इसी की तैयारी के लिए सेना के अधिकारी, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की जायेगी।

About Post Author

You may have missed