बिहार में आठ जिलों में अग्निवीर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 मार्च तक करें आवेदन

मुजफ्फरपुर। अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ) के अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च को बढ़ा कर अब 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए किया गया है। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती – प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य डुय्टी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होंगी। इस बार ऑनलाइन सीईइ की परीक्षा पहले होगा। ऑनलाइन सीईइ केंद्र के लिये अभ्यर्थी को पांच केंद्र स्लेक्ट करने होंगे। यह परीक्षा अप्रैल मे होगा।

जानकारी के अनुसार, जो अभ्यर्थी ऑनलाइन सीईइ में पास होंगे और मेरिट मे आयेगे। उनको रैली के लिये बुलाया जायेगा। जिसकी तारीख बाद मे तय की जायेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन, योग्यता ओर बोनस मार्क्स मे काफी बदलाव है। इसलिये अभियार्थि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा। जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा।

About Post Author

You may have missed