सड़क हादसा : अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान, चालक मौके से फरार
पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण के अरेराज-बेतिया मुख्य पथ पर सटहां पावर प्लांट के पास एक अनियंत्रित बाइक की टक्कर से जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मृतक सटहां मगुराहां गिरी टोला निवासी तुलसी साह थे। वहीं बाइक सवार घटना के बाद वाहन समेत मौके से भागने में सफल रहा। वही घायल मृतक के स्वजनों व पूर्व सरपंच रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि तुलसी साह रविवार देर शाम नरकटिया बाजार गए थे। जहां घर आने के क्रम में बेतिया की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बाइक के चालक ने उसे ठोकर मार दी। इससे तुलसी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही ग्रामीण बगल के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफ़र कर दिया। वही इसके बाद स्वजन बेहतर इलाज के लिए बेतिया ले गए। जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। वही इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब बाइक सवार आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला है।


