PATNA : अगमकुआं में उधार न चुकाने पर दबंगों ने की युवक की हुई हत्या, इलाके में मची सनसनी
पटना, बिहार। पटना सिटी में दबंगों ने उधार का पैसा नहीं चुकाने पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। ये घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित ग्वालटोली की है। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दंबगों ने युवक की पहले लोहे की रॉड से पिटाई की और इस पर भी जब मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के शरीर में तेजाब से जलाने के भी निशान मिले हैं। मृतक की पहचान अमित उर्फ गोलू के रूप में हुई।

पीड़ित परिवार के मुताबिक अमित ने किसी जरूरी काम के लिए गांव के ही कुछ दबंगों से 10 हजार रुपए उधार लिये थे।जो युवक से सूद के साथ पैसा मांग रहे थे। हालांकि युवक पैसा भरने के लिए कुछ और मोहलत मांग रहा था। बकाया राशि नहीं मिलने से दबंग नाराज हो गए। इसके बाद ग्वालटोली इलाके में रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के कल्लू यादव और छोटू यादव अपने गुर्गों के साथ युवक के गांव बजरंगपुरी पहुंचे।
इसके बाद दबंगों ने हथियारों के बल पर मृतक और उसके भांजे श्रीकांत को अगवा कर लिया और उन्हें कुम्हरार के ग्वालटोली ले गए। जहां अमित और उसके भांजे के साथ मार पीट की गई और उन्हें बंधक बना लिया। किसी तरह से युवक का भांजा श्रीकांत दबंगों के चंगुल से भागकर घर पहुंचा और सारा वाकया परिवार के सदस्यों को बताया। इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। मृतक के शरीर पर तेजाब डालने और धारदार हथियार से मारे जाने के निशान मिले हैं।

