November 20, 2025

भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज का फिर अजीब फरमान, पीजी की सभी छात्राओं के लिए साडी और ब्लाउज के ड्रेस में होगा अनिवार्य

भागलपुर। बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सुंदरवती महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए अब एक विशेष ड्रेस कोड जारी किया गया है। जिले के तिलका मांझी स्थित महाविद्यालय में छात्राएं अब भारतीय परिधान साड़ी में नजर आएंगी। पीजी की सभी छात्राओं के लिए निर्देश जारी किया गया है कि वे नए वर्ष 2022 से हर महीने की 15 तारीख को साड़ी पहनकर ही महाविद्यालय की कक्षा में बैठेंगी। 15 तारीख को अगर अवकाश है तो उसके अगले दिन इस नियम का पालन करना है। छात्राओं को लाल पाढ़ सहित लेमन येलो साड़ी और लाल ब्लाउज पहनना होगा।

वही अगर किसी भी छात्रा ने आदेश का पालन नहीं किया तो उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य रमन सिन्हा ने सभी विभाग के अध्यापक और शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं से भी अनुरोध करते हुए कहा है- परंपरागत भारतीय परिधान साड़ी को ड्रेस के तौर पर एक दिन के लिए लागू करने का प्रयास किया गया है, इसे आप लोग अवश्य सफल बनाएं। जानकारी हो कि 6 महीने पहले इसी कॉलेज ने इंटर की छात्राओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया था। जिसमें छात्राओं के लिए दो चोटी में आना अनिवार्य किया गया था। इस मामले में कई छात्र संगठनों ने भी विरोध किया था। मामले में प्राचार्य ने कहा था कि ड्रेस तय करने के लिए कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में ही नया ड्रेस कोड तय किया गया था।

You may have missed