खरमास के बाद अब बजेगी शादियों की शहनाई : 17 अप्रैल से शुरू होगें मांगलिक कार्य, जानें लगन के शुभ मुहूर्त

धर्म। खरमास के बाद शादी का सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से शादियों में रौनक नहीं देखने को मिल रही थी, लेकिन इस बार किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। तो ऐसे में इस बार शादियों में खूब धूम मचने वाली है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस सीजन में कब है विवाह या किसी अन्य शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र के तारों के अस्त होने की स्थिति में शुभ कार्य वर्जित होता है। विवाह मुहूर्त शुक्र और गुरु तारे की स्थिति के आधार पर निश्चित किए जाते हैं। फिलहाल खरमास समापन से लेकर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 अप्रैल (बृहस्पतिवार) की सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर हो चुका है। इसके बाद कोई भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
अप्रैल में सबसे बड़ा मुहूर्त 17 को
अप्रैल के महीने में विवाह के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त 17 अप्रैल को है। इसके साथ ही किसी भी अच्छे कार्य को 17 तारीख से शुरू किया जा सकता है। बैसाख कृष्ण पक्ष (अप्रैल) में 17, 19, 21, 22, 23, 27, 28 और 29 तारीख की शाम 6 बजकर 40 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।
पूरे सीजन का सबसे अच्छा मुहूर्त मई में
वही इस सीजन विवाह के लिए 3 मई से अच्छा शुभ मुहूर्त कोई भी नहीं है। इस साल 3 मई को सबसे ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है। क्योंकि इस दिन शुभ मुहूर्त के साथ साथ अक्षय तृतीया भी है। इसके साथ ही बैशाख शुक्ल पक्ष (मई) में 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 14, 16, 18, 20, 25, 26, 30 और 31 को लगन है।
जून में शादी के मुहूर्त
जून के महीने में 5, 6, 7, 8, 9,10, 11, 12, 13, 16, 21 को शुभ मुहूर्त हैं।
जुलाई में शुभ मुहूर्त
जुलाई में 3, 5, 6 और 8 को शुभ मुहूर्त हैं।

About Post Author

You may have missed